बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है. खासकर, उनके पिता केके सिंह काफी ज्यादा दुखी हैं. बेटे के निधन से सदमे से घिरे उनके पिता केके सिंह को हार्ट-अटैक आया है.


केके सिंह को हरियाणा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अस्पताल में केके सिंह की तस्वीर पोस्ट की है. वहीं, इसे ट्वीटर पर भी साझा की है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः सुशांत की बहन ने इंसाफ के लिए फैंस से लगाई गुहार, खुला खत लिख कर बतलाई अपनी तकलीफ
प्रार्थनाओं का दौर शुरू
इसके बाद खबर के समाने आते ही बिहार सहित पूरे देश में सुशांत के चाहने वाले प्रार्थना कर रहे हैं. पटना में केके सिंह पड़ोसी भी उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का डेड बॉडी इसी साल मुंबई स्थित आवास से बरामद किया गया है. इसके बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है.