सहरसाः बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. अपराधियों के निशाने पर आम से लेकर खास लोग भी हैं. वहीं, आज जिले में बैखौफ बदमाशों ने एक शोरूम मालिक सहित दो लोगों को दिनदहाड़े गोली मार कर फरार हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल शोरूम मालिक राजकुमार सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
बताया जा रहा है कि मधेपुरा के यामाहा शो रूम के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ बबलू और मिस्त्री फूल हसन को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. सूचना के मुताबिक जिसमे एक मरीज की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
घटना बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र की है जबि सहरसा से शो रूम मधेपुरा जा रहे थे. इस घटना से लोगो के बीच भय का माहौल है, फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. एसडीपीओ संतोष सिंह का कहना है कि अभी तक घटना की वजह नहीं पता चला है. छानबीन की जा रही है, आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. वहीं घटना के बाद इलाके में लोग भयभीत हैं.
Get Daily News Update in Hindi