नई दिल्लीः आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. कोरोना वायरस महामारी के चलते यह सेरेमनी एक साल लेट हुई है. हर साल 3 मई को होने वाली इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ, जहां पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की.


67वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड छिछोरे को दिया गया है. इस साल सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (हिंदी) का पुरस्कार सुशांत सिंह राजपूत की सिनेमाघरों में रिलीज हुई आखिरी फिल्म ‘छिछोरे’ को मिला है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
कोरोना की वजह से हुआ लेट
बता दें, साल 2020 पूरी तरह से कोरोना की चपेट में रहा और इस वजह से आज साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए ही पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी. कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा नहीं हो पाई थी, जो 3 मई 2020 को होनी थी. इसी वजह 2019 के पुरस्कारों की घोषणा इस बार की जाएगी.