पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव की अगवुआई वाले महागठबंधन ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र में 10 लाख नौकरियों का वादा किया गया है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है, तो कैबिनेट के पहले फैसले में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा किया जाएगा.
इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी को अपने निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा कि ये वही बीजेपी है, जिसने बिहार के DNA पर सवाल उठाया था. अब नीतीश कुमार जी डीएनए का मतलब भूल गए हैं,
ये लोग कलम के भी बेईमान है. उन्होंने आगे कहा कि जब दो षड्यंत्रकारी साथ आते हैं, तो षड्यंत्र होगा ही.
एनडीए के सामने महागठबंधन टिक नहीं पाएगा
वहीं, अब इस पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह सहित प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पलटवार किया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए कामों के आगे यह लोग टिक नहीं सकते और इनको पता है एनडीए के सामने महागठबंधन किसी भी हालत में टिक नहीं पाएगा.
ये भी पढ़ें.कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, राहुल, सोनिया गांधी समेत ये बड़े नेता शामिल
बलात्कारियों को टिकट देकर कानून व्यवस्था बदलने की कर रहे बात
वहीं, सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग किसानों की जमीन हड़प थे वह किसानों की बात कैसे कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग बलात्कारियों को टिकट देते हैं वह लोग कानून व्यवस्था की बात कैसे कर रहे हैं.
Get Today’s City News Updates
सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग नियोजित शिक्षकों को अयोग्य बोलते थे वह लोग समान काम समान वेतन देने की बात कैसे कर रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन के लोग ढपोरशंखी हैं और संस्कृत के एक मुहावरे का मतलब के समान है कि मैं सिर्फ बोलूंगा तुम्हें कुछ दे नहीं सकता.