पटनाः बिहार विधानसभा में राज्य के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 2021-22 का बजट पेश किया है. नीतीश सरकार का यह पहला बजट है. बजट के दौरान विपक्षी पार्टी के नेताओं ने जमकर हंगामा भी किया. हालांकि, वित्त मंत्री ने बिहार के विकास का खाका सदन में रखा है. इस दौरान वित्त मंत्री शायर बन शुरूआत और अंत में भी शायरी कहते नजर आये.


वित्त मंत्री ने बताया कि 4 हजार 671 करोड़ राशि सात निश्चय पार्टी 2 के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है, युवा उधमी बन सके सरकार इस पर काम कर रही है. आईटीआई और पोलटेक्निक को आधुनिक बनाया जाएगा. नेटवर्किंग, आईटी समेत कई ट्रेड में ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं, हर जिले में मेगा ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे. इनमें रोजगारोन्मुखी स्कील की ट्रेनिंग दी जाएगी. हर प्रमंडल में टूल रूम और ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जायेगी.
2020-25 में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा अवसर पैदा किए जाएंगे, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में 20 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित किया जाएगा. इसके 2021-22 में 200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. महिलाओं को उद्योग के लिए 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः ट्रैक्टर ड्राईवर बन विधानसभा जा रहे थे तेजस्वी, लेकिन मेन गेट पर ही अधिकारियों ने…
वहीं, बिहार बजट में हो रही घोषणाओं के बीच विपक्षी नेताओं ने उप मुख्यमंत्री को बीच में ही टोका. आरजेडी विधायक ने सवाल पूछा कि योजना जमीन पर भी आएगी क्या? हालांकि, वित्त मंत्री ने सभी सदस्यों को पूरा बजट भाषण सुनने की अपील की.