आरजेडी नेताओं ने मजदूर दिवस के मौके पर पूरे बिहार में एकदिवसीय उपवास रखा. नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के तमाम नेता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपवास रखा. वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर समर्थकों के साथ लालटेन लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ धरना दिया.


Immediately Receive Daily CG News Updates
उन्होंने कहा कि 15 साल में 55 घोटालों के कारण उत्पन्न सरकार की कुव्यवस्था के कारण तमाम राज्यों में फंसे हुए बिहारी भाईयों के सकुशल वापसी के लिए आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर नीतीश सरकार के विरुद्ध सांकेतिक अनशन पर बैठे हैं. बिहार के तमाम मजदूरों को दूसरे राज्य सरकारों की तरह बिहार लाना पड़ेगा. इसके लिए आरजेडी लड़ाई लड़ती रहेगी