पटनाः यूपी के हाथरस कांड पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने जा रहे राहुल गांधी के साथ पुलिस की तरफ से की गई दुर्व्यवहार पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने हमला किया है. पुलिस ने राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है. उन्हें पुलिस अपनी गाड़ी में लेकर गई है. उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी और पुलिस कर्मियों के बीच बहस भी हुई.


राहुल गांधी के साथ पुलिस की बहस और धक्का-मुक्की पर लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आगबबूला हैं. तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, ‘देश के गुस्से को हवा मत दो योगी जी, वैसे भी चारो तरफ थू-थू हो रही है आपकी! डागर्दी, तानाशाही और बेशर्मी की हद पार करती आतंकी भाजपाई सरकार को देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. शोकाकुल दलित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी जी के साथ हुए शर्मनाक बर्ताव की कड़ी निंदा करता हूँ.’
देश के गुस्से को हवा मत दो योगी जी, वैसे भी चारो तरफ थू-थू हो रही है आपकी!
गुंडागर्दी, तानाशाही और बेशर्मी की हद पार करती आतंकी भाजपाई सरकार को देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
शोकाकुल दलित परिवार से मिलने जा रहे @RahulGandhi जी के साथ हुए शर्मनाक बर्ताव की कड़ी निंदा करता हूँ। pic.twitter.com/qLZhdQOwsn
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 1, 2020
राहुल के साथ पुलिस की धक्कामुक्की
बता दें कि नोएडा में डीएनडी पर राहुल गांधी को रोकने की कोशिश की गई. काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद वे पैदल ही हाथरस के लिये निकल गये. हालांकि, कुछ दूर चलने के बाद यूपी पुलिस ने फिर उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने धक्कामुक्की की. राहुल नीचे गिर गए. राहुल को चोट भी लगी है.
Get Daily City News Updates