पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस सीट के लिए वह 13 अक्टूबर को रोसड़ा निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे.


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में जेडीयू नेता राज कुमार राय ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. लेकिन 2015 के चुनाव में जेडीयू और आरजेडी महागठबंधन में थी. इस बार के चुनाव में गठबंधनों का स्वरूप बदला हुआ है. जेडीयू बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन में है, जबकि आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टियों के साथ महागठबंधन में है.
ये भी पढ़ें.30 स्टार प्रचारकों की बीजेपी ने जारी की लिस्ट, मोदी, योगी और अमति साह सहित ये बड़े नेता शामिल
जेडीयू और आरजेडी के बीच होगी टक्कर
ऐसे में तेजप्रताप यादव ने इस बार महुआ विधानसभा छोड़ कर समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जबकि एनडीए की ओर से यह सीट इस बार जेडीयू के खाते में है और पार्टी ने इस बार भी मौजूदा विधायक पर ही विश्वास जताया है.