पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आरजेडी ने कल समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान आरजेडी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा एक बयान देकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. तेजस्वी ने दावा किया है कि नीतीश सरकार जलद ही गिर जायेगी.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
तेजस्वी ने बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को मजबूरी का गठबंधन बताया है. उन्होंने कहा कि, “यह गठबंधन कभी भी टूट सकता है और चुनाव हो सकता है. इसके लिए हमें तैयार रहना होगा.”
भितरघात से हुई हार
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, “हमें सभी वर्गों का वोट मिला है. कुछ सीटों पर भितरघात के चलते हम हारे. एक-एक सीट पर चार-चार प्रत्याशी खड़े हो गए. व्यक्तिगत लाभ के लिए कुछ लोगों ने भितरघात किया. पार्टी हित नहीं देखा. जिन सीटों पर हम जीत सकते थे वहां भी निराशा हाथ लगी. सामने के शत्रु से तो लड़ा जा सकता है, लेकिन भीतर के शत्रु से नहीं, इसलिए अगली लड़ाई के लिए सभी तैयार रहें. एकजुट रहें.”
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव ने की सियासी भविष्यवाणी, 2021 में होंगे विधानसभा चुनाव! जनता के लिए किया बड़ा ऐलान
वहीं, बैठक के दौरान तेजस्वी ने पार्टी की पुरानी परंपरा में भी बदलाव के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि अब पार्टी परंपरा में बदलाव की जरूरत है. पुरानी परंपरा से पार्टी का भला नहीं होगा.
Get Today’s City News Updates