पटना: बिहार के मधुबनी जिले में मंगलवार को मूक-बधिर बच्ची के साथ हैवानियत की खबर सामने आई है. हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में दरिंदों ने एक मूक-बाधिर लड़की के साथ गैंगरेप के बाद दोनों आंखें फोड़ दी हैं. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. इससे नाराज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब इस्तीफे की मांग की है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इस घटना से गुस्साए तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना एनडीए की सामूहिक विफलता है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा और उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है. उनसे बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफा दें.
अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना NDA की सामूहिक विफलता है। नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा एवं उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है।
उनसे बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफ़ा दें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 13, 2021
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि बिहार के मधुबनी में एक नाबालिग मूक बधिर लड़की से गैंगरेप के बाद दरिंदों ने उसकी दोनों आंखें फोड़ बाहर निकाल दी. C ग्रेड पार्टी के अनुकंपाई मुख्यमंत्री जी, कब तक सत्ता संरक्षित हैवान नाबालिग लड़कियों की अस्मत लूट मानवता और बिहार को शर्मसार करते रहेंगे?


ये भी पढ़ेंः कानून व्यवस्था के बहाने डिप्टी सीएम के निशाने पर नीतीश! फोन पर ही अधिकारी को हड़काया
आरजेडी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि मधुबनी में गरीब विकलांग बच्ची के साथ बलात्कार कर दिया गया है. दोनों आंखें भी फोड़ दी गईं हैं. गरीब छोटी छोटी बच्चियों के साथ बिहार में बलात्कार की लगातार खबरें आ रही हैं! पर गरीब जान कर ना सरकार सिहरती है और ना पुलिस हिलती है.
Get Today’s City News Updates