पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन नीतीश सरकार पर लगातार आक्रमकता बनाये रखी है. किसानों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष ने गांधी मैदान में प्रतिरोध जताने का ऐलान किया था. लेकिन जिला प्रशासन ने गांधी मैदान को धरना स्थल नहीं होने का हवाला देते हुए महागठबंधन के नेताओं को रोक दिया.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates


इससे नाराज नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे है उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गाँधी मैदान में गाँधी मूर्ति को क़ैद कर लिया ताकि गाँधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गाँधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सके.


गांधी मैदान में जमा है भीड़
सीएम को चैलेंज देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी,वहाँ पहुँच रहा हूँ. रोक सको तो रोक लीजिए. दरअसल, जिला प्रशासन के रोक के बावजूद महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं की गांधी मैदान के पास भीड़ जमा हो गई. जिला प्रशासन की तरफ से नेताओं से आग्रह किया जा रहा है कि यह धरनास्थल नहीं है और पूर्व में इसकी अनुमति नहीं ली गई है. इसलिए धरना खत्म करना चाहिए.
Get Daily City News Updates