पटनाः लोजपा के संस्थापक और दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कल उनके पैतृक गांव शहरबनी में श्राद्ध कार्यक्रम हुआ. इसमें भाग लेने के लिए चिराग पासवान पहुंचे,


इसके अलावा उनके गांव और पड़ोसी गांवों के लोग शामिल हुए. वहीं, आज पटना में उनका श्राद्ध कार्यक्रम होगा. इसमें भाग लेने के लिए बड़े-बड़े राजनेता शामिल होंगे.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और राम विलास पासवान के परिचित अन्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. चिराग पासवान ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य राजनीतिक नेताओं को निमंत्रण भेजा है.


ये भी पढ़ेंः आज पैतृक घर में होगा रामविलास पासवान का श्राद्व कर्म, चिराग पासवान ने इन नेताओं को भेजा निमंत्रण
लोजपा अध्यक्ष के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेताओं सहित अन्य दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. वहीं, आज चिराग के भाई प्रिंस राज खुद राबड़ी आवास पहुंचे थे.
Get Today’s City News Updates