नई दिल्लीः देश भर में आवागमन के लिए जगह-जगह टोल टैक्स देने पड़ते है. हालांकि, इससे अब निजात मिल सकता है. देश में वाहनों की खुले आवागमन के लिए केन्द्र सरकार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.


केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आने वाले दो वर्षों में भारत को टोल और नाकाओं से मुक्त कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को बताया कि इसके लिए सरकार जीपीएस (ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम) को अंतिम रूप देने जा रही है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जीपीएस प्रणाली पर चल रहा काम
केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने बताया कि आने वाले दो सालों में वाहनों का टोल सिर्फ आपके लिंक्ड बैंक खाते से काटा जाएगा. उद्योग संगठन एसोचैम के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान गडकरी ने बताया कि टोल के लिए जीपीएस प्रणाली पर काम चल रहा है. जिसमें टोल का भुगतान स्वचालित रूप से तय की गई दूरी पर काटा जाएगा.
Get Today’s City News Updates