एंटरटेनमेंट डेस्कः टीवी एक्टर एजाज खान ड्रग्स के मामले में फंसते दिख रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद एक्टर से एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई सारी जानकारी निकल कर सामने आ रही है जिसके आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापे मारी हो रही है. शुक्रवार को एनसीबी ने देर रात एक टीवी एक्टर के घर छापा मारा कर भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद की है.


एजाज से पूछताछ के बाद एनसीबी ने लोखनवाला अंधेरी में देर रात टीवी एक्टर के घर से छापेमारी कर ड्रग्स बरामद किया है. हालांकि, टीवी एक्टर के साथ में रह रही विदेशी लड़की भी फरार हो गई. एनसीबी की माने तो टीवी एक्टर और उस विदेशी लड़की का ड्रग्स रैकेट में सक्रिय हाथ है और वे लंबे समय से उनकी तलाश में थे.
एजाज खान की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि एजाज खान को कुछ दिन पहले एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी को इस बात का शक था कि एजाज खान का ड्रग लॉर्ड फारूख बटाटा और उसके बेटे शादाब बटाटा के साथ करीबी रिश्ता है.
इस बात का दावा किया जा रहा था कि एजाज भी ड्रग्स के सिंडकेट में शामिल था. इस मामले में एनसीबी ने एजाज से घंटों सवाल-जवाब करने के दौरान छापेमारी भी हुई जिसके बाद एजाज गिरफ्तार हुआ.