हाजीपुर: बिहार में ठंड-कोहरा बढ़ते ही सड़क हादसों में भारी बढ़ोतरी हुई है. हाजीपुर में बुधवार के अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
घटना वैशाली जिले में महनार से हाजीपुर की ओर जा रही बस का अचानक एक्सेल टूट गया. इसकी वजह से सड़क के किनारे बनी होटल में बस जा घुसी. अनियंत्रित बस ने होटल में बैठे कई लोगों को कुचल दिया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.
कई घायल पटना रेफर
स्थानीय लोगों की मदद घायलों को आनन-फानन में हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. सड़क हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया.
जमकर हुआ हंगामा
नाराज स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कई घंटों सड़क जाम रखा. इधर, हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में कन्नी कटाते दिखी. प्रशासन की तरफ से काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क से शव को हटाया और यातायात को चालू किया.
Get Today’s City News Updates