पटना: नये साल में लगातार अधिकारियों को सरकार प्रमोशन देने में लगी है. प्रशासनिक और पुलिस दोनों विभागों में अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. ऐसे में अब बिहार कैडर के 2 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है. बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को प्रोन्नति दी है.
ये भी पढ़ेंः लेडी सिंघम लिपी सिंह समेत बिहार में कई आईपीएस का हुआ प्रमोशन, देखें लिस्ट
2007 बैच के आईपीएस अफसर दलजीत सिंह और 1990 बैच के आईपीएस नीरज सिन्हा को प्रमोशन मिला है. आईपीएस दलजीत सिंह को डीआईजी और नीरज सिन्हा को एडीजी से डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से इन दोनों अफसरों को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है.
Get Today’s City News Updates