पटना: कैबिनेट विस्तार में रोड़े पर आरजेडी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि नीतीश कैबिनेट काफी कम मार्जिन पर बनी है. जोड़तोड़ कर सत्ता तो प्राप्त कर लिया है लेकिन, अब समस्या शुरू हो गई है. बीजेपी चाहती है कि जेडीयू और नीतीश कुमार और कमजोर करें. नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के वक्त न तो बुके लिए और न हीं मिठाई बांटी और खाई गई है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
उन्होंने कहा कि सुन रहा हूं कि गृह मंत्रालय ही मांगा जाता है. विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पहले ही हथिया लिया है. अब नीतीश कुमार के पास क्या बचेगा. इसलिए कैबिनेट विस्तार में देरी हो रही है. नीतीश कुमार से मेरा आग्रह होगा कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाएं और नीतीश कुमार खुद विपक्ष के प्रधानमंत्री का चेहरा बने.
वहीं, कैबिनेट विस्तार ने बीजेपी के रोड़े पर जेडीयू नेता अभिषेक झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारी चीजों को स्पष्ट कर दी है. सीएम नीतीश कुमार के बयान से कैबिनेट विस्तार के मुख्य वजह पता चल चुका है. रही बात विपक्षी दलों का तो वह राजनीतिक रोटियां सेक रही है.
Get Today’s City News Updates