मुंबई/पटनाः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बीजेपी के साथ रिश्ता और बिगड़ता जा रहा है. कभी एक-दूसरे के सहयोगी रहे बीजेपी-शिवसेना के बीच वार-पलटवार का दौर चल रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और एनसीपी के सहयोगा से उद्धव ठाकरे पहली बार महाराष्ट्र के सीएम बने. ठाकरे इन दिनों बीजेपी और केंद्र सरकार से काफी नाराज हैं. वहीं, सुशांत मामले में सियासत पर जमकर बरसे हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच चले घमासान पर उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं उनकी तरफ करुणा भरी नजर से देखता हूं. क्योंकि जिन्हें लाश पर रखे मक्खन बेचने की जरूरत पड़ती है, वे राजनीति करने के लायक नहीं हैं. दुर्भाग्य से एक युवक की जान चली गई.
ये भी पढ़ेंः भड़के उद्धव ठाकरे ने विरोधियों को दे दी है कड़ी चेतावनी, सीबीआई, ईडी का डर किसको दिखाते हो, मैं नामर्द नहीं
आगे उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिसकी गई हुई जान पर आप राजनीति करते हो? कितने निचले स्तर पर जाते हो? यह विकृति से भी गंदी राजनीति है. जिसे हम मर्द कहते हैं, वो मर्द की तरह लड़ता है. दुर्भाग्य से एक जान चली गई, उस गई हुई जान पर आप राजनीति करते हो? उस पर अलाव जलाकर आप अपनी रोटियां सेंकते हो?… यह आपकी औकात है?’
Get Daily City News Updates