पटनाः बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी को छोटा शकील के भाई ने पाकिस्तान से फोन पर धमकी दी है. इस संबंध में जदयू नेता ने रविवार को पटना के कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. कोतवाली थाना प्रभारी ने इस मामले की पुष्टि की है. वहीं, संदिग्ध नबंर की जांच शुरू हो गई है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
रसूल को फोन पर कहा गया कि आजकल संघ के साथ ज्यादा उठ-बैठ रहे हो…जल्द जान जाओगे कि छोटा शकील कौन है. पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से फोन आया है उसे अभी नहीं बताया जा सकता. इससे जांच प्रभावित हो सकती है. यह फोन रविवार दोपहर करीब एक बजे विधान पार्षद बलियावी के पास एक फोन आया था.
फोन पर ही धमकाया
जदयू नेता के कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ से पूछा गया कि तुम बलियावी बोल रहे हो. इस पर उन्होंने हां कहा. जिसके बाद दूसरे तरफ से आवाज आई कि तुम छोटा शकील को जानते हो क्या? मैं उनका भाई बोल रहा हूं, पाकिस्तान से. फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि अच्छा, बहुत जल्द जान जाओगे कि कौन है छोटा शकील. धमकी देते हुए कहा कि आजकल संघ के लोगों के साथ बहुत उठना बैठना हो रहा है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस साइबर सेल से भी मदद ले रही है.
Get Today’s City News Updates