पटना. बिहार में ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट’ नाम से एक नया गठबंधन बना है. इसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, मायावती की बसपा के अलवा समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट शामिल है.


वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा को नये अलायंस ने अपना नेता घोषित किया है. साथ ही कुशवाहा के नेतृत्व में ही यह फ्रंट चुनाव लड़ेंगे. उपेन्द्र कुशवाहा को इस ग्रांड एलायंस का सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है.
वहीं, इस गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उपेन्द्र कुशवाहा, असदुद्दीन ओवैसी, देवेंद्र यादव मौजूद रहे. उपेन्द्र कुशवाहा ने इस दौरान घोषणा की कि फ्रंट के संयोजक देवेंद्र यादव होंगे और सभी दल एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
15 सालों में बिहार का नहीं हुआ है कोई विकास
इस मौके पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऐलान किया कि इस एलायंस के मुख्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा होंगे. ओवैसी ने कहा कि पिछले 15 सालों में बिहार का कोई विकास नहीं हुआ, बिहार की जनता को घुटन हो रही है. बिहार में नया विकल्प देने की कोशिश है. हमारा एलायंस सभी से अलग होगा.
ये भी पढ़ें.बिहार चुनाव में पीएम मोदी LJP को देंगे बड़ी चुनौती, 20 सभाओं को करेंगे संबोधित
हमें जितना बाटेंगे हम उतना एकजुट होंगे
वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमें जितना बाटेंगे हम उतना एकजुट होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में दोनों गठबंधन फेल है. नीतीश कुमार को गद्दी इस कंपिटिशन के लिए नहीं सौंपा था. नीतीश कुमार ने 5 साल जनता से मांगा था, 15 साल मिला लेकिन बिहार पीछे ही गया है.
Get Today’s City News Updates