नई दिल्लीः उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची है. चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई. पानी तेज गति से आगे बढ़ रहा है जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका बढ़ गई है.


आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. इससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है. वहीं, राहत कार्य के लिए आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर पहुंचीं हैं. श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट है. उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली है. उत्तराखंड के प्रमुख सचिव ने बताया है कि इस घटना में 100-150 के लापता होने की आशंका है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ली जानकारी
वहीं, पीएण नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है. मुख्यमंत्री ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की हम लगातार निगरानी कर रहे हैं. पूरा देश, उत्तराखंड के साथ खड़ा है और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है. वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात करते हुए एनडीआरएफ की तैनाती और राहत एवं बचाव कार्यों का अपडेट प्राप्त कर रहे हैं.