परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने 20 मई से ऑटो, ई-रिक्शा और ओला उबर चलाने का फैसला लिया है।
आज से बिहार में परिवहन का नया नियम लागू,
ऑड इवेन के तहत चलेगा ऑटो और ई रिक्शा,
कंटेंटमेंट जोन छोड़कर होगा परिचालन।
ड्राइवर के अलावा दो सवारी बैठने की होगी इजाजत।


Get Daily City News Updates
सोमवार बुधवार और शुक्रवार को ऑड नम्बर के वाहन चलेंगे,
मंगलवार, बृहस्पति और शनिवार और रविवार को इवेन नम्बर की गाड़ियां चलेगी,
टैक्सी, ओला, उबर का परिचालन जिला के अंदर ही होगा,जिला के बाहर पास या रेलवे टिकट के आधार पर होगा।वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के करना होगा पालन