गया: विधानसभा चुनाव आते ही विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. जहां, आम जनता का स्थानीय विधायकों के खिलाफ आक्रोश है. कई विधायकों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पर नेताओं के खिलाफ कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट गया है. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक समता देवी का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


बता दें कि वायरल वीडियो में कई लोग बाइक रैली के दौरान लालू यादव जिंदाबाद और समता देवी मुर्दाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मोहनपुर की है, जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर वीडियो वायरल किया है.
ये भी पढ़ेंः महागठबंधन अलग-थलग पड़े तेजस्वी यादव, कुशवाहा के बाद अब कांग्रेस ने दी चेतावनी
एनडीए पर लगाया साजिश करने का आरोप
वायरल वीडियो के बारे में आरजेडी विधायक समता देवी ने सफाई दी है. विधायक ने इसे बीजेपी, जेडीयू और हम का साजिश बताया है. विधायक का कहना है कि कुछ लोग प्रत्याशी लेकर क्षेत्र में घूम कर महागठबंधन से उनकी उम्मीदवारी बदलने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि साजिश को कामयाब होने नहीं देंगी. यह आरजेडी की सीट है, इसे जाने नही देंगे और जीत कर दिखाएंगे. बता दें कि समता देवी स सीट से दो बार विधायक रह चुकी हैं.
Get Daily City News Updates