पटनाः बांग्लादेश में चक्रवात की स्थिति उत्पन्न हो गई है इसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ रहा है. कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के संभावना जताई है कि कुछ जिलों में आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है.


मध्य प्रदेश में मौसमी सिस्टम बना हुआ है इसके कारण बिहार में भी असर दिखेगा. राज्य में आंधी पानी की स्थति बनने की भी बात कही जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों में 30 से 40 किमी की गति से आंधी की स्थिति बनने के आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी.
पटना सहित कई जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिकर पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, सहरसा, अररिया जहानाबाद अरवल, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. हालात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत किया गया है.