मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार जोरशोर से चल रहा है. जिले में विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवार के पक्ष में रैली कर रहे हैं.


रविवार को मुंगेर विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार प्रणव कुमार के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इस चुनावी सभा के दौरान दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की मांग महिलाएं करती नजर आईं.
देवेन्द्र फडणवीस के भाषण के बीच में ही ही मुंगेर की महिलाओं ने अपने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर जस्टिस फॉर सुशांत और जस्टिस फॉर आनन्द मोहन का नारा लगाना शुरू कर दिया.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
महिलाओं से जब विरोध का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम किसी तरह का विरोध करने नहीं आए हैं, हमें बस दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहिए.
उनकी मौत के 6 महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक मौत मामले में फैसला नहीं आया है. ऐसे में हमारा सवाल यह है कि क्या फैसला आने में इतना समय लगता है?
और यही स्थिति रही तो हम अपने पति- बेटे को किसी काम के लिए कैसे बाहर भेजेंगे?
ये भी पढ़ेंः चुनाव के बीच में ही बिहार बीजेपी के लिए बुरी खबर, बड़ी नेत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए दिया इस्तीफा
वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम की तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य की प्रसंशा की. वहीं, इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
Get Today’s City News Updates