पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद जेडीयू लगातार संगठन में फेर-बदल कर रही है. राष्ट्रीय और प्रदेश के बाद अब युवा प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया है. वर्तमान युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा को उनके पद से हटा दिया गया है. युवा जनता दल यूनाइटेड को बिहार में दो भागों में बांटा गया है.


अभय कुशवाहा को अध्यक्ष की कुर्सी से हटाने के बाद दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार का अध्यक्ष बनाया गया है. आज युवा जदयू की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने युवा जदयू दक्षिण बिहार के अध्यक्ष के रूप में श्याम कृष्णा उर्फ श्याम पटेल को बनाया गया और उत्तर बिहार का अध्यक्ष अंकित कुमार को बनाया गया है. प्रभारी विशन कुमार बिट्टू को बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान के सांसद ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज
वहीं, प्रदेश महिला जदयू की अध्यक्ष श्वेता विश्वास को फिर से दायित्व सौंपा है. जबकि प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर सुहेली मेहता को प्रभारी बनाया गया है. वहीं, उत्तर बिहार में जदयू अति पिछड़ा का अध्यक्ष संजय मालाकार को जबकि जदयू अति पिछड़ा (दक्षिण बिहार) का अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी को बनाया गया है. वहीं, प्रभारी पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को बनाया गया है.


इसके अलावा जेडीयू ने सभी 243 विधानसभा सीट पर भी प्रभारियों का पुनर्गठन किया है. जो लिस्ट इस प्रकार है.
ये भी पढ़ेंः आरजेडी में रहना है तो अपमान सहना पड़ेगा! दूसरे बुजुर्ग नेता हृदय रोग विशेषज्ञों के संपर्क में रहें