पटनाः राजनीति में ऐसे कम ही संयोग बनते हैं जब इंट्री के साथ एक बड़ा ओहदा मिल जाए. लेकिन बिहार मैबिनेट में मात्र 35 साल के एक युवक को जगह मिल गई है. जेडीयू की टिकट पर पहली बार राजनीति में हाथ आजमाना कर बिहार विधानसभा पहुंच मंत्री बनने वाले युवा का नाम है जयंत राज.


बांका जिले के अमरपुर से विधायक जयंत राज ने राजनीतिक इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. पहली बार जीत कर मंत्री बनने से लेकर बांका से सबसे कम उम्र में विधायक बनने का भी रिकॉर्ड बनाया है. पूर्व विधायक रहे अपने पिता जनार्दन मांझी की विरासत को बखूबी संभालते हुए कैबिनेट मंत्री का सफर तय कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने कर दिया मंत्रालय का बंटवारा, जानिए किसे कौन सा विभाग मिला
मूल रूप से बौंसी सिंघेश्वरी के निवासी जयंत की उच्च शिक्षा भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज से हुई है. उन्होंने यहां से 2010 में बीबीए का कोर्स किया है. वहीं, स्कूलिंग सीएनडी से हुई है. मैनेजमेंट से निकलकर सियासत की पिच पर खेलने का मौका मिलना फिर विधायक से लेकर मंत्री का सफर बेहद कम समय में तय करना किसी सपने से कम नहीं है.