लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. युवक ने सुसाइड नोट में लखनऊ में तैनात आईपीएस पर प्रताड़ना, केस में फंसाने और जेल भेजने का आरोप लगाया है. हालांकि, सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मृतक के आरोपों को निराधार बताया.


दरअसल, हसनगंज के विवेकानंद हॉस्पिटल रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद गया. इससे उसकी मौत हो गई. सुसाइड से पहले युवक ने पुलिस को फोन किया. मृतक सचिवालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था और रविदास मंदिर के पास रहता था. सुसाइड नोट में नॉर्थ जोन में तैनात आईपीएस प्राची सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
छापेमारी में पकड़ा गया था विशाल
बताया जाता है कि 13 फरवरी को आईपीएस प्राची सिंह ने इंदिरा नगर में स्टाइल इन दी ब्यूटी सैलनू और स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने मौके से 5 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था, उनके साथ विशाल को भी जेल भेज दिया गया था. हालांकि जेल से छूट के आने के बाद वह मानसिक रूप से प्रताड़ित था.
ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि के दिन यूपी में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत, जानिए पूरी डिटेल
घुटन में जी रहा था युवक
मृतक विशाल सैनी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘वह आत्महत्या कर रहा है, जिसके लिए जिम्मेदार आईपीएस प्राची सिंह है, जिन्होंने उसका करियर खराब कर दिया है और इस कदर कि मैं समाज में और परिवार में नजरें नहीं उठा पा रहा है, जिसकी वजह से उसको घुटन हो रही है. साथ ही उसने कहा कि निर्दोष लोगों को जेल ना भेजा जाए.’