0Shares

Shravani Fair Special Trains : सावन महीने की शुरूआत से पहले ही बाबाधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। सावन के पवीत्र महीने में लाखों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ के अभिषेक हेतु देवघर पहुंचते हैं। पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण यहां लगने वाला श्रावणी मेला बंद पड़ा था, जिसे इस साल पुनः शुरू किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसके मद्देनजर रेलवे ने कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पटना से चार श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। तीन ट्रेनें जसीडीह स्टेशन होते हुए आसनसोल तक जाएंगी, जबकि एक ट्रेन जसीडीह तक जाएगी। इन ट्रेनों का विवरण नीचे दिये गया है।

Shravani Fair Special Trains

Also Read : Shravani Fair : श्रावणी मेले के मद्देनजर सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगी आठ महत्वपूर्ण ट्रेनें, कई ट्रेनों के रूट में विस्तार भी

Shravani Fair Special Trains : ट्रेनों का विवरण

1.) 03507/03508 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)
यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार यानी कि 15, 22, 29 जुलाई और 5 एवं 12 अगस्त को आसनसोल से शाम 4.50 बजे रवाना होगी और रात के 11.10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03508 पटना से शुक्रवार 15, 22, 29 जुलाई और 5 व 12 अगस्त को देर रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस गाड़ी में जनरल क्लास के 7 और स्लीपर के 7 कोच होंगे। अप एवं डाउन में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी।

2.) 03509/03510 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)
यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 12 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। 03509 आसनसोल से प्रत्येक मंगलवार, 12, 19, 26 जुलाई और 2 व 9 अगस्त की शाम 4.50 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11.10 बजे पटना पहुंचेगी। फिर उसी रात 03508 पटना से 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस गाड़ी में भी जनरल और स्लीपर के 7-7 कोच होंगे। यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा एवं पटना साहिब स्टेशनों पर रूकेगी।

3.) 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)
यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेगी। 03511 आसनसोल से शाम के 4.50 बजे रवाना होगी और रात को 11.10 बजे पटना पहुंचेगी। फिर उसी रात 03512 पटना से 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.5 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस गाड़ी में 8 जनरल और 4 चेयर कार कोच होंगे। अप एवं डाउन में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा एवं पटना साहिब स्टेशनों पर रूकेगी।

4.) 03252/03251 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन)
यह स्पेशल पटना और जसीडीह के बीच 14 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। 03252 पटना से दोपहर 1.25 बजे खुलेगी और रात 7.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में 03251 जसीडीह से रात के 9.45 बजे खुलकर अगले दिन अहले सुबह 3.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास के कुल 22 कोच होंगे। अप एवं डाउन यह ट्रेन राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, मननपुर, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रूकेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *