Patna Weather : कई दिनों के भयंकर गर्मी के बाद पटना में अब मौसम ने करवट ली है। आज सुबह 8 बजे से लगभग धूल भारी आँधी ने पटना को अपने आग़ोश में ले लिया है।वहीं लगभग 8:30 सुबह में बारिश भी शुरू हो गई।
वही मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ ही दिनो में भयंकर बारिश भी हो सकती है। हालाँकि 25 अप्रिल 2022 से 30 अप्रिल तक बिहार के कई ज़िले Heat Wave के चपेट में था।
वहीं व्याकुल कर कर देने वाली गर्मी के कारण कई ज़िलों में सरकारी एवं ग़ैर सरकारी संस्थानो को कुछ दिनों के लिए बंद करने का भी आदेश दिया गया था।
Patna Weather लू से बचने का उपाय
- खुले शरीर धूप में न निकलें। अगर निकलना ही पड़े तो धूप में निकलने पर सिर अवश्य ढंके। …
- अचानक ठंडी जगह से एकदम गर्म जगह ना जाएं। …
- ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। …
- लू लगने पर तत्काल योग्य डॉक्टर को दिखाना चाहिए। …
- बुखार तेज होने पर रोगी को ठंडी खुली हवा में आराम करवाना चाहिए