0Shares

Gold Price : सोना, चांदी या फिर सोने के गहनों को खरीददारी के लिए इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का हो रही है। ऐसे में लोग सोने के गहने खरीदने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

शुक्रवार को सोने के मूल्य में 731 रुपये और चांदी की कीमत में 589 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद सोना 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 59000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है।

Gold Price

Gold Price : सोना 731 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50387 रुपये प्रति दस ग्राम

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना 731 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50387 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 871 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51118 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं आज चांदी 589 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 59207 रुपये के स्तर पर खुली है, जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 1654 रुपये सस्ता होकर 59796 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

39190 रुपए में मिल रहा पटना में सोना Gold Rate In Patna

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोने के दाम में नरमी देखी जा रही है, हालांकि यहां चांदी की कीमत में थोड़ी तेजी दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर आज सोना 78 रुपये की गिरावट के साथ 50096 रुपये के स्तर पर है, जबकि चांदी 169 रुपया महंगा होकर 58920 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

वही अगर पटना में बात करें तो 18 कैरेट Gold की दाम की बात करें तो आज मात्र 39190 रुपए में मिल रहा है

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5813 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 20773 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।