0Shares

Indian Railways समय-समय पर Railway Line की रख-रखाव के लिए उसकी मरम्मत और रूट्स पर विकास कार्य करता है, और इससे जुड़ी जानकारी अपने ट्विटर और website के माध्यम से भी यात्रियों को दी जाती है. Ambala-Ludhiana Jn. के मध्य स्थित Govindgadh Station पर विकास कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. जिसकी जानकारी रेलवे ने अपने यात्रियों को दी है.

दरअसल, अंबाला-लुधियाना जं. के मध्य स्थित गोविंदगढ़ स्टेशन पर 6 जून तक प्री-एनआई/एनआई का काम होना है. काम में बाधा ना आने के साथ-साथ यात्रियों को भी कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए East Central Railway ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है.

कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • रेलवे के अनुसार, 21 मई 2022 को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस को विकास कार्य हेतु रद्द कर दिया गया है. 
  • इसके साथ ही अगले दिन यानी 22 मई को चलने वाली जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • वहीं अमृतसर से चलने वाली दरभंगा पहुंचाने वाली अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 23 मई को रवाना होनी थी, लेकिन इसे भी कैंसिल कर दिया गया है.  
  • इसके अलावा सियालदह से 23 मई को प्रस्थान करने वाली सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.
  • वहीं, 22 मई को जम्मूवती से सियालदह पहुंचने वाली जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस रद्द हुई. 
  • इसके अलावा जयनगर से 22 मई को प्रस्थान करके अमृतसर पहंचने वाली जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है.     

इन ट्रेनो का बदला रूट

  • 20 मई एवं 22 मई को कटिहार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमुतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा. 
  • 23 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गांड़ी नंबर 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन अबचंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते होगा.
  •  वहीं, 21 मई को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस का रूट बदलकर वाया चंडीगढ़-सानेहवाल कर दिया गया है. 
  • 20 से 22 मई तक धनबाद से निकलने वाली ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते हो चुका है. 
  • साथ ही 22 मई और 23 मई को अपने पहले स्टॉप फिरोजपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अब सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी.
  • 22 और 23 मई को ही जम्मू से प्रस्थान करने वाली  ट्रेन 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ कर दिया गया है.
  • 20 मई एवं 22 मई को जयनगर से प्रस्थान करने वाली जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14649) का रूट वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते कर दिया गया है.
  • 21 मई को अमृतसर से चलने वाली अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (14650) का परिचालन बदलकर वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते कर दिया गया है.
  • 21 और 23 मई को जयनगर से चलने वाली अमृतसर पहुंचाने वाली जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673) का परिचालन का रूट बदलकर वाया चंडीगढ़-सानेहवाल कर दिया गया है.
  • वहीं, 22 और 24 मई को अमृतसर निकलने वाली अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (14674) का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा.
  • इसके साथ ही 22 मई को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (12317) कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया राजपुरा जं.-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते होगा
  • 24 नई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (14674) का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी जं.-राजपुरा जं. के रास्ते पर होगा.
  • इसके अलावा 23 मई को सहरसा से चलने वाली सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (12203) का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया जाखर लुधियाना के रास्ते किया जाएगा.