0Shares

News Desk: जीविका के संविदा कर्मियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है, 5 हज़ार से लेकर 15 हज़ार तक बढ़ी सैलरी बिहार के जीविका संविदा कर्मी को लम्बे अर्शे के बाद उनकी वेतन में बढ़ोतरी की गई है। 

आप नीचे दिए गए इमेज में POST के अनुसार  सैलरी में कितनी बढ़ोतरी हुई देख सकते हैं साथ आप जीविका के अधिकारिक Website से भी इसका PDF डाउनलोड कर सकते है।

FLTA(Field Traveling Allowance को 1875 se बढ़ाकर 3200 कर दिया गया है )

Office order में लिखी गई बातें:

कार्यकारिणी समिति की 62वीं बैठक में अनुमोदन से का मानदेय ढांचा

समुदाय आधारित संगठन (एसएचजी, वोस और सीएलएफ) के साथ काम करने वाले सामुदायिक पेशेवर

निम्नलिखित के रूप में संशोधित किया गया है:

1. मानदेय को अनुबंध-क के अनुसार संशोधित किया गया है।

2. अनुलग्नक-ए के अनुसार उपर्युक्त संशोधन 1 जून 2022 से प्रभावी होगा।

3. मानदेय में संशोधन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से परिचालित किए जाएंगे

एसपीएम-आईबीसीबी इस कार्यालय आदेश के जारी होने के 10 दिनों के भीतर दिशानिर्देश जारी करना सुनिश्चित करें।

4. डीएम और बीपीएम अपने साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों के साथ जानकारी साझा करना सुनिश्चित करें

क्रमशः डीपीसीयू और बीपीआईयू।

5. बीपीएम संबंधित कम्युनिटी प्रोफेशनल्स और संबद्ध सीबीओ को सूचना प्रदान करने के लिए।

6. सभी हितधारकों के लिए स्थिरता के तत्व पर जोर देने की आवश्यकता है।

OFFICE ORDER

Regarding-Revision-of-FLTA-for-ACs-CCs-LHS-and-Mobility-Expenses

Salary Details of all BPIU_DPCU staffs as BRLPS Order No-570

Office Order No 570 Dated 16 05 2022 regarding Revision of Salary structure of employees of BRLPS

Office Order No 567 Dated 16 05 2022 regarding Revised Honorarium Structure of Community Professionals working with CBOs