0Shares

केंद्र सरकार द्वारा बीते कुछ दिनों पहले ही पेट्रोल डीज़ल से वैट हटा करा तथा गैस सिलेंडरों पर 200 रुपए तक कि सब्सिडी की घोषणा की गई थी, लेकिन ये खबर आम जनता के लिए ज्यादा दिनों तक नहीं मिलने वाली। सरकार ने 200 रुपये सब्सिडी की जो घोषणा घरेलू गैस सिलेंडरों को की थी, उसका फायदा अब एलपीजी गैस उपभोक्ता नही उठा पाएंगे। इस स्कीम का पूरा फायदा सिर्फ और सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थी ही उठा सकेंगे।

सरकार के इस कदम से राज्य में प्रत्यक्ष तौर पर 2.1 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित होंगे। वहीं, इसका लाभ लगभग एक करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत मिलेगा।

उज्ज्वला योजना

उज्ज्वला योजना : सब्सिडी के लिए क्या है जरूरी

बिहार के एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डॉ रामनरेश प्रसाद सिन्हा के अनुसार सब्सिडी के लिए उपभोक्ता का गैस कनेक्शन आधार से लिंक होना जरूरी है। उपभोक्ता एसएमएस के माध्यम से भी आधार को गैस कनेक्शन से लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए एजेंसी को एक आवेदन करना होगा।

बिहार में एलपीजी ग्राहक

आईओसी 91.07 लाख
बीपीसीएल: 50.78 लाख
एचपीसीएल: 60.21 लाख
कुल उपभोक्ता: 210.06 लाख

उज्ज्वला लाभार्थी
बीपीसीएल: 27,23,736
एचपीसीएल:32,57,238
आईओसीएल: 41,70

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *