पटना में आज 22 कैरेट सोने की प्रति दस ग्राम की कीमत 47920 रुपये रही, जबकि 24 कैरेट गोल्ड का प्रति दस ग्राम दाम 52230 रुपये रहा। इसके अलावा चांदी की प्रति किलो कीमत 62400 रुपये रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट आज अमेरिकी बाजार में सोने-चांदी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। शाम के समय सोने में 20.33 डॉलर या 1.10 फीसदी तेजी के साथ 1866.36 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार हो रहा है। वहीं, चांदी में 0.33 डॉलर या 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 22.12 डॉलर पर कारोबार हो रहा है।
24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध
आपका सोना कितना शुद्ध है यह जानें आप बाजार से जो सोना खरीदते हैं, वह कितना खरा है यह उसके कैरेट से पता चलता है। आमतौर पर 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं। इसलिए जेवर बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। आइये जानते हैं कि किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है।
39,530 रुपए में मिल रहा पटना में सोना
वहीं 18K का दाम 39,530 रुपए में
24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है। 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी शुद्ध होता है। 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी शुद्ध होता है। 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी शुद्ध होता है। 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी शुद्ध होता है। 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी शुद्ध होता है। 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी शुद्ध होता है।