0Shares

बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में हेड मास्टर पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. गौरतलब है कि बिहार हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को किया जाना था, लेकिन आयोग ने नोटिस जारी कर इसे अपरिहार्य कारणों के कारण स्थगित कर दिया है.

साथ ही आयोग ने बताया है कि परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जाएगी. हालांकि स्पष्ट तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी.

बता दें कि बिहार हेड मास्टर भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 40506 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 13761 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवार यहां क्लिक कर जिलेवार वैकेंसी चेक कर सकते हैं.

बताते चलें कि बीपीएससी हेड मास्टर परीक्षा कुल 75 अंकों की होगी. जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में प्रारंभिक गणित, सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन तथा इसमें बिहार का योगदान, भूगोल एवं सामाजिक अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे. फिलहाल परीक्षा स्थगित होने का नोटिस पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *