0Shares

अगर आप घूमने के शौकीन है या आपको वाइल्डलाइफ और रिवरसाइड एरियाज में सुकून मिलता है तो ये खबर आपके लिए बहुत अच्छी है। बिहार में अब जल्द ही एक ऐसी जगह होने वाली है, जहां आप जंगल और नदी दोनों के मजे साथ-साथ के पाएंगे। दुर्गावती जलाशय परियोजना के तहत वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ पर्यटन विभाग रिवर सफारी शुरू करने जा रहा है। अगले महीने से ये सफारी शुरू हो जाएगी। इसकी खासियत ये है कि यह बिहार की पहली ऐसी सफारी होगी, जिसमें जंगल और नदी दोनों का लुत्फ साथ उठाया जा सकता है।

रिवर सफारी

रिवर सफारी के लिए 25 सीटर वोट निकलेगी

जलाशय के दायें तट पर मौजूद रोहतास और बायें तट पर मौजूद कैमूर इलाके में तैयार किए गए प्वाइंट से रिवर सफारी के लिए 25 सीटर वोट निकलेगी, जो नदी के अंदर गुप्ता धाम की ओर छह किलोमीटर तक जाएगी। यहां उतरकर पर्यटक वन क्षेत्र में घुमने का आनंद ले पाएंगे। उसके बाद वापस लौटेंगे।

गौरतलब है कि रोमांच और उत्साह से भरी हुई इस तरह की सफारी बिहार में पहली बार शुरू हो रही है। डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि जुलाई से पहले सप्ताह से शुरू होने वाली इस सफारी की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *