0Shares

Agneepath Scheme In Bihar : केंद्र सरकार का नयी अग्निपथ योजना के तहत पहली बार बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बिहार में भर्ती प्रक्रिया आगामी 7 अक्टूबर से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चलने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में सितंबर महीने से ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय की तरफ से जोनवार संभावित तिथि जारी की गयी है। बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर इन तिथियों में बदलाव भी किया जा सकता है।

जानकारी के लिये बता दें कि बिहार के दानापुर, गया और मुजफ्फरपुर में भर्ती ली जायेगी। इस बार कटिहार भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले जिलों की बहाली प्रक्रिया मुजफ्फरपुर में ही होगी। पड़ोसी राज्य झारखंड में बहाली प्रक्रिया पांच सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी। इसमें भाग लेने के लिए आवेदक की आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए। योग्य आवेदक www.joinindianarmy.nic. In पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सकते हैं।

Agneepath Scheme In Bihar Also Read : Agnipath Yojna : अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते बिहार में सुबह चार बजे से रात आठ बजे तक कई ट्रेनें रद्द

Agneepath Scheme In Bihar : ये हैं अलग-अलग जोन की तारीखें

दानापुर (आरओ) जोन : सात से 23 अक्तूबर तक बहाली होगी। इसमें पटना, बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली के अभ्यार्थी शामिल होंगे।

कटिहार जोन : 07 से 20 दिसंबर के बीच बहाली। इसमें 12 जिले कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया और बेगूसराय के अभ्यार्थी शामिल होंगे।

गया जोन : दो नवंबर से 15 नवंबर तक होगी बहाली। इसमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

मुजफ्फरपुर जोन : 21 नवंबर से चार दिसंबर के बीच बहाली। इसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Agneepath Scheme In Bihar : आवश्यक दस्तावेज

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिये आवेदकों के पास शैक्षणिक, आवासीय, जाति, धर्म, स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित, रिलेशनशीप, एनसीसी सर्टिफिकेट, स्पोर्टस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता(सिंगल), शपथ पत्र आदि होने अनिवार्य हैं।

इन कैटेगरी में होगी बहाली
अग्निवीर जनरल ड्यूटी(सभी आर्म्स), अग्निवीर टेक्नीकल (सभी आर्म्स), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (सभी आर्म्स), अग्निवीर टेडसमैन आठवां व दसवीं (सभी आर्म्स)।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *