राजधानी पटना के हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को काफी ज्यादा मशक्क्त करनी पड़ी है वीर कुंवर सिंह पार्क के गेट नम्बर 2 पर श्रद्धालुओं की अनियमित भीड़ को कंट्रोल कारण के पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा इस गेट से GPO गोलम्बर होते हुए हनुमान मंदिर जाने का रूट था लेकिन भीड़ को देखते पुलिस ने यह रास्ता बंद कर दिया
कुछ देर बाद जब वीर गेट नम्बर 2 के पास में भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि पुलिस को भी रोकना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया श्रद्धालुओं की भीड़ जय श्री राम के नारे लगाते हुए सुबह लगभग 4:15 बजे बेकाबू हो गई और गेट नम्बर 2 के पास लगी बैरिकेडिंग को तोड़ डाला |
इस स्थिति पर काबू पाने के लिए एसएसपी पटना ने 6 पुलिस कर्मियों के साथ-साथ आरिफ और पुलिस बल को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी लगभग एक घंटे तक प्रयास करने के बाद जब 5:15 बजे पुलिस ने श्रद्धालुओं की कतार को सुव्यवस्थित कर पाए और भीड़ पर काबू पाने में सफल हुए इससे यहाँ एक बड़ा हादसा होने से ताल गया