0Shares

Bihar Caste Census: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को बताया कि बिहार (Bihar) में जातीय जनगणना (Caste Census) कुछ दिनों बाद होगी। इस मुद्दे पर अभी चर्चा चल रही है। यह बात नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।

Bihar Caste Census

Bihar Caste Census: JDU अध्यक्ष ने भी की जातीय जनगणना की मांग

आपकी जानकारी के लिए बता दे कुछ दिनों पहले JDU अध्यक्ष लल्लन सिंह ने भी जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को दोहराते हुए जातीय जनगणना के समय के बारे में पूछा, इसलिए इसे कराने की जरूरत है। जेडीयू मजबूती से इसकी मांग को उठाता रहेगा।

दूसरी तरफ कांग्रेस से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि पार्टी चलाना उन लोगों का काम है। उन्होंने सवालिया लहजे में यह भी कहा कि जिस तरह वह काम कर रहे हैं, वह तो आप देख ही रहे हैं। उनकी पार्टी कहां जा रही है?

क्या लावा पेट्रोल डीजल की कीमतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका बढ़ना एक समस्या है। केंद्र सरकार की स्थिति को देख रही है। हो सकता है, आगे चलकर स्थिति सामान्य हो जाए। लेकिन तत्काल हम लोग इस पर कोई निर्णय नहीं ले सकते।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *