Bihar D.el.ed Admission 2022 : बिहार में डीएलएड के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना की तरफ से डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
लंबे समय से अभ्यार्थी डीएलएड फॉर्म का इंतजार कर रहे थे। बीएसईबी के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एनसीटीई से मान्यता प्राप्त सरकारी व एवं निजी प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022) आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 जून से शुरू हो गयी है। उम्मीदवार 17 जुलाई 2022 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे
Also Read : Purchase And Sale Of Land In Bihar : बिहार के किन जिलों में बढ़ी जमीन की खरीद-बिक्री, क्या कहते हैं आंकड़े?
Bihar D.el.ed Admission 2022 : एप्लिकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई
उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com या https://biharboardonline.bihar पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। BSEB डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए एप्लिकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 960 रुपये (ओबीसी व ईडब्ल्यूएस ) जमा करने होंगे। हालांकि अन्य आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 760 रुपये होगा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं/इंटरमीडिएट करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2022 को 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए। एससी-एसटी व दिव्यांग छात्रों के लिए पास प्रतिशत में 5 फीसदी की छूट रहेगी।