Bihar News : बिहार के सभी जिलों में परिवहन विभाग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा हैं इस अभियान के तहत शनिवार को सभी वाहनों की जाँच की गई हैं इस दौरान बिहार में फर्जी नम्बर प्लेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं इस दौरान कुल 879 वाहनों की जाँच की गई हैं जिसमे 389 के विरुद्ध में कार्यवाही हुई हैं और नियमो का उलंग्घन करने वालो के ड्राविंग लाइसेंस को रद्द करने के लिए भी कहा गया हैं बता दे, बिहार में हर शनिवार को परिवहन विभाग की तरफ से जाँच अभियान चलाया जा रहा हैं
Bihar News : नंबर प्लेटों की हुई जाँच
अभियान के दौरान करीब 652 वाहनों के नम्बर प्लेट एवं चेचिस नम्बर की जाँच की गई जिसमे 8 वाहनों की नम्बर प्लेट पर जाली पाई गई हैं ऐसे में वाहनों को जब्त कर लिया गया हैं परिवहन सचिव संजय कुमार का कहना हैं परिवहन सचिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि वाहन के मालिक की मर्त्यु हो जाने पर बिना स्वमित्व अंतरण कराए जाली नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाए जा रहे हैं इसके अलावा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अवयस्कों द्वारा वाहन का परिचालन किया जा रहा हैं
गोपालगंज मीरगंज एनएच-531 पर थावे थाने के सामने परिवहन विभाग ने शनिवार को विशेष जाँच अभियान चलाया इस कारण वाहन चालकों में हड़कंप मच गया वाहन जाँच के दौरान थाने के सामने लम्बी कतार लग गई हैं वाहनों के रजिट्रेशन नम्बर के साथ में ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जाँच कि जा रही हैं सुनील कुमार का कहना हैं कि टैक्टर, चार पहिया वाहन से लेकर टेम्पो तक जाँच कर गई जाँच के बाद एमवीआई ने बताया कि बिना प्लेट नम्बर और ड्राइविंग लाइसेंस वाले चालकों का कुल डेढ़ आँख रूपये का चलन काटा गया हैं