Bihar News : बिहार के बक्सर 12 सालो से गायब हुआ छवि मुसहर मंगलवार को अपने गांव पहुंचा है उसे देखने के बाद लोगो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है पाकिस्तान की जेल से जब वह बिहार के चौसा में स्थित खिलाफ़तपुर पहुंचा तो गांव के लोग ख़ुशी के मारे झूम उठे और उसका स्वागत किया चौसा के थानाधिकारी और CO के साथ में उसे परिवार को सौंपा है
छवि के गांव पहुंचने पर उसके गांव और परिवार में जश्न का महौल बना हुआ था छवि के आने से उसकी माँ और उसके भाई काफी खुश नजर आ रहे थे इस ख़ुशी में उन्होंने महोल्ले वासियों को भोज करवाया और छवि के भाई रवि का कहना है कि उसने पूजा की चार महीने पहले उसे सूचना मिली की उसका भाई पाकिस्तान में है रवि ने बताया की छवि के जाने के बाद उसकी पत्नी ने दो महीने बाद किसी और से शादी कर ली अब हम अपने भाई की दूसरी शादी करेंगे
Bihar News : किस तरह से पाकिस्तान पहुंचा छवि
बक्सर से पाकिस्तान पहुंचने की सारी बातें जब छवि ने अपने परिवारवालों को बताई कि वह अपनी पत्नी को ढूंढते हुए पाकिस्तान पहुंच गया वहां उसे जेल में मारा पीटा जाता था और 12 साल पहले छवि अपनी माँ को यह कहकर घर से निकला था कि अपनी पत्नी से मिलने जा रहा है उसके दिमाग ठीक नहीं था इसलिए उसने चौसा से पंजाब के लिए ट्रेन पकड़ ली और वह भटकते भटकते पाकिस्तान पहुंच गया वहां की सेना ने उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया