Bihar News : चारा घोटला में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जमानत पर याचिका को टाल दिया गया है झारखंड हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल टाल लालू प्रसाद की याचिका को टाल दिया है कोर्ट ने CBI को काउंटर एफिडेविट फाइल करने का अंतिम मौका दिया है CBI ने लालू प्रसाद की जमानत का पूरा विरोध किया है और लालू प्रसाद को 5 साल की जेल की सजा सुनाई है लालू यादव ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगाई है

Bihar News : CBI ने माँगा कोर्ट से समय
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान CBI ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया है इस आग्रह को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने स्वीकार करते हुए CBI को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के आदेश दिए है इस घोटाले से जुड़े हुए डोरंडा कोषागार से अवैध निवासी के मामले में लालू यादव को CBI ने कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील दायर करते हुए जमानत देने का आग्रह किया है और 21 मार्च को CBI कोर्ट ने लालू को इस मामले में 5 साल की सजा और 60 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था
कोर्ट में शुक्रवार को लालू यादव की तरफ से वकील कपिल यादव सिब्बल ने कहा कि लालू यादव ने आधी सजा से 11 माह कि अवधि जेल में काट ली है ऐसे में कोर्ट को उन्हें जमानत देनी चाहिए वहीं CBI ने लालू कि जमानत का भी विरोध किया है CBI ने कोर्ट से कहा कि वह लालू के दावे पर जवाब दाखिल करेगी इसके लिए समय देने का अनुरोध किया कोर्ट ने CBI का अनुरोध को मान लिया है और 22 अप्रैल तक जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी