Bihar News : आपने दंगल फिल्म तो जरूर देखी होगी और इस फिल्म आपने फोगट सिस्टर का नाम भी सुना होगा इतना कुछ जानने और सुनने के बाद आपको यह तो पता होगा कि किस तरह से इन दोनों बहनों को उनके पिता ने समाज के बंधनो को तोड़ते हुए अपनी बेटियों को अखाड़े में उतर दिया और उन्होंने इतहास रच दिया हैं बिहार के पूर्णिया जिले में एक पिता ने अपनी बेटी और भांजी का पहलवानी के प्रति रुझान देखा इसके बाद उन्होंने खुद उन दोनों को कुश्ती सिखाना शुरू किया और इसके बाद उन्होंने एक अखाडा बनवाया हैं और कुश्ती के लिए एक कोच भी रखा हैं दोनों बेटियों ने राजस्तरीय चैम्पियनशिप में विभन्न वर्गो में सिल्वर मेडल जीतकर अपने पिता को गिफ्ट दिया हैं
Bihar News : रूचि और रजनी ममेरी और फुफेरी बहने
बिहार के पूर्णिया की दो बेटियां रूचि और रजनी ममेरी और फुफेरी बहने हैं कुश्ती के अखाड़े में दोनों एक-दूसरे को पछाड़ देती हैं इसे देखकर लोगो काफी हैरान हैं और रूचि के पिता शिवनारायण पंडित फ्लड कण्ट्रोल विभाग में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत हैं आर्थिक समस्या के बावजूद भी शिवनारायण ने अपनी बेटी और भांजी को कुश्ती के लिए प्रेरित किया और दोनों बहनो ने महज कुछ दिनों में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर17 में अलग अलग भार में सिल्वर मेडल जीता हैं और अपने गांव का नाम रोशन किया हैं दोनों का कहना हैं कि वे आगे चलकर देश के लिए मेडल लाना चाहती हैं इसके लिए उनके पिताजी और कोच का काफी सहयोग रहा हैं