0Shares

Bihar News : पिछले कुछ सालों से बिहार में बिजली उत्पादन और सप्लाई में काफी सुधर देखा जा रहा है राज्य में अब तक जरूरत के मुताबिक बिजली उत्पादन हो रहा था इसके साथ ही सप्लाई व्यवस्था में भी काफी कमजोर थी इस कड़ी में बिहार को बहुत जल्द ही 2 पावर गेट की सौगात और मिलने जा रही है बता दे 14 अप्रैल को सीतामढ़ी और 15 अप्रैल को सहरसा को एक नया पावरग्रिड मिलने जा रहा है केंद्रीय ऊर्जा मंत्री RK सिंह और सूबे के राज्य मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और सीतामढ़ी के पावरग्रिड का लोकापर्ण कर राष्ट्र को समर्पित करंगे

Bihar News

सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के सिहौल गांव में 4 लाख वाल्ट लाइन यानि 1200 मेगावाट की 1400 एमवीए क्षमता का सहरसा पावरग्रिड है पिछले साल के अक्टूम्बर महीने के पहले सप्ताह से इस पावरग्रिड से बिजली उत्पादित की जा रही है
अभी इस पावरग्रिड से सोनवर्षाराज और मधेपुरा शहर स्थित ग्रिड को बिजली आपूर्ति की जा रही है चार्ज वेग कार्य पूरा होते ही सहरसा पावरग्रिड से खगड़िया और बेगूसराय को बिजली की आपूर्ति की जानी है

Bihar News : 400 केवी किशनगंज-दरभंगा को जोड़ा जाएगा

लिलो प्रोजेक्ट के तहत 400 केवी किशनगंज-दरभंगा से अगले सफ्ताह इस पावरग्रिड को जोड़ा जाएगा इससे सहरसा पावरग्रिड को दरभंगा-किशनगंज लाइन से भी बिजली मिलने लगेगी इस पावरग्रिड से पिछले साल 14 अक्टूम्बर से सहरसा जिले के सोनवर्षाराज और मधेपुरा को 40 -40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाती है आपको बता दे 400 केवी किशनगंज-दरभंगा लाइन के दोनों सर्किटों का सहरसा पावरग्रिड में लिलो को 11 अप्रैल के बाद कभी भी चार लाख वाल्ट पर आवेशित किया जाएगा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *