0Shares

Bihar News : पहले सफ्ताह में शुरू हुई भारत -नेपाल रेल सेवा से बिहार के श्रद्धालु के लिया काफी अच्छी खबर सामने आ रही है अब ये श्रद्धालु नेपाल के कई तीर्थस्थलो पर आसानी से जा सकते है रामनवमी पर जनकपुरी धाम पर काफी ज्यादा भीड़ एकत्रित होगी पहले रेल सेवा न होने के कारण वहां जाने में काफी परेशानी होती थी और समय और किराया भी अधिक लगता था अब जयनगर-कुर्था रेल लाइन के शुरू होने से समय और धन दोनों की बचत होगी

Bihar News

Bihar News : 44 रूपये में जयनगर से जनकपुर धाम

अब इस रेल सेवा के शुरू होने से 44 रूपये में आप जयनगर से जनकपुर धाम तक पहुंच सकते है नेपाल की रिपोर्ट के मुताबिक रामनवमी के पर्व पर जयनगर और इसके आस-पास के इलाके में 10 से 15 हजार श्रद्धालुओ के जानकी मंदिर में एकत्रित होने की सम्भावना है इसके साथ ही यहाँ पर मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना और सिवान के यात्री भी बहुत ज्यादा आते है ट्रेन न होने पर पहले जयनगर से जटही बॉर्डर और वहां से जनकपुर जाना पड़ता था इसमें कम से कम 200 रूपये से अधिक का ख़र्चा आता था साथ ही इसमें 3 से 4 घंटे का समय भी लगता था ट्रेन से इस दुरी में डेढ़ घंटे की कमी हो गई है

रामनवमी पर होगी खास रौनक
रामायण के मुताबिक जनकपुर राजा जनक की नगरी होने के कारण से हिन्दुओ का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल माना जाता है यहाँ बड़ी संख्या में बिहार से श्रद्धालु जनकपुर पहुंचते है ऐसे में इस साल रामनवमी पर खास रौनक होने वाली है साथ ही पर्यटकों के लिए भी यहाँ व्यापार को लेकर के अच्छा साबित होने वाला है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *