Bihar News : बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी तस्कर अवैध धंधे के लिए एक जुगाड़ लगा रहे है जहा एक तरफ पुलिस शख्ती बरत रही है तो दूसरी और तस्कर अपने दिमाग से इस अवैध धंधे में लगे है कई बार इसका खुलासा होता आया है कभी टमाटर के निचे तो कभी बोरे में भरकर शराब लाने वाले तस्करो को पुलिस ने पकड़ा है हाल ही LPG सिलेंडर वाले का जुगाड़ का पर्दाफाश हुआ है

तस्करो को देसी तकनीक को देखकर के आप सर पकड़ लेंगे, मंगलवार को पटना के पीरबहोर थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया उसके पास से 44 लीटर देसी शराब बरामद की गई है उसने ऐसा दिमाग लगाया था कि किसी कोई शक तक नहीं हुआ शराब तस्करी करने वाला भूषण LPG सिलेंडर में देसी शराब को लेकर पटना आ रहा था और उस शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया था की LPG सिलेंडर और पलट देने पर सामान रखने का जुगाड़ था जिसमे उसने शराब की कई बोतले रखी हुई थी
Bihar News : पुलिस को मिली गुफ्त सूचना
गिरफ्तार हुआ यह शख्स भूषण कुमार सोनपुर का रहने वाला है अब पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगा रही है वह कई दिनों से यह काम कर रहा था रहबोर थाना प्रभारी सबीह उल हक़ कहना है पुलिस को कदम घाट पर शराब की तस्करी की सूचना मिली थी इस दौरान सोनपुर में आई एक नाव से इस शख्स की गिरफ्तार किया गया