0Shares

Bihar News : बिहार के सीएम नितीश कुमार का जनता के दरबार मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सोमवार को राज्य के ने जिलों से आए शिकायतकर्ता विभाग से जुड़ी अपनी बात बताई है जिनका त्वरित निराकरण भी किया गया है इस दौरान जनता दरबार कार्यक्रम में आई शिकायतों को सुनकर सीएम नितीश कुमार चौक गए है उन्होंने कहा कि कोई धमकी कैसे दे सकता है उसके बाद में तुरंत मुख्य सचिव को बुलाने के निर्देश दिए है

Bihar News

Bihar News : क्या है मामला

इस कार्यक्रम के दौरान दरअसल एक शिकायतकर्ता ने सीएम को बताया कि उसे पीएम आवास योजना में लाभ नहीं मिल रहा है इस बात कि शिकायत लोक शिकायत निवारण केंद्र में की गयी है और लोक निवारण में जो पहली तारीख दी गयी में उसमे भी गया लेकिन लेकिन दूसरी तारीख में लिए धमकी दी गयी जिस वजह से मै नहीं जा पाया इतना सुनते ही सीएम ने सचिव को बुलाने के निर्देश दिए और कहा पुरे मामले की जाँच की जाए

वहीं शिकायतकर्ता का कहना है आपकी सुनवाई के बाद भी काम नहीं हो रहा है और पिछली बार त्रिवेणीगंज मै पुल बनाने के लिए जब आपसे मांग की थी तो आपने कहा था काम पूरा हो जाएगा लेकिन आज तक उस काम की कोई सुनवाई नहीं हुई है शिकायत को सुनने के बाद सीएम ने तुरंत ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को फ़ोन लगवाया और कहा कि ये पहले भी जनता के दरबार में आ चूका है हमने पल बनाने के आदेश दिया था लेकिन इसका कहना है वहां कोई काम नहीं हो पाया है सीएम ने आगे कहा आप इसे देखिए और मामले की सुनवाई कीजिए

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *