0Shares

Bihar News : पटना जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा है इसके साथ ही जिले के 7 अंचलाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है गुरुवार को DM ने राजस्व मामलो की समीक्षा की डॉ सिंह का कहना है कि 30 अप्रैल तक दाखिल ख़ारिज करने वाले अधिकारियो के विरोध में कार्यवाही की जाए इसके साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियो को प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा

Bihar News

Bihar News : 7 अधिकारीयों का वेतन रोका

डीएम ने खराब प्रदर्शन करने वाले 7 अंचलाधिकारियों में पटना, सदर , दानापुर, फुलवारीशरीफ, धनरुआ, मनेर
बिहटा एवं संपतचक के सीओ के वेतन को रोकजने के निर्देश दिए है इनके अंतर्गत 63 दिनों में 300 से ज्यादा आवेदन लंबित किए गए है इसके अल्वा अथमलगोला, बख्तियारपुर, बेलछी, मोकामा व दनियावां ने अच्छा प्रदर्शन किया है यहाँ लंबित आवेदन 10 से कम है

जिले में दाखिल-ख़ारिज के 5 लाख 14 हजार 539 आवेदन किए गए है इसमें से लगभग 89 फीसदी को निष्पादित कर दिया गया है और मंगलवार को डीएम ने मंगलावर और गुरुवार को सभी अंचलो में विशेष शिविर लगाकर राजस्व मामलो में निष्पादित करने के आदेश दिया गया है उनका कहना है कि वे शनिवार को किसी एक अंचल का निरीक्षण करेंगे एवं राजस्व मामलो के ठीक स्थिति में नहीं रहने पर राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *